छत्तीसगढ़ में मानसून ने दी दस्तक : सुकमा के लिए रेड अलर्ट किया जारी, अगले 72 घंटे में कई हिस्सों में जमकर होगी बारिश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून ने एंट्री कर ली है। मौसम विभाग द्वारा इसकी अधिकृत सूचना भी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी सीमा रत्नगिरी, बीजापुर, निजामाबाद, दुर्ग, डाल्टनगंज, बक्सर और सिद्धार्थ नगर से होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचा है। मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए सुकमा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए यहां गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Exit mobile version