ठीक होने वाले मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा, पर अब भी कम कातिल नहीं कोरोना

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 11 हजार 919 नए मामले आए हैं। खुशी की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 98.28 फीसदी हो गई है और अब देश में कोरोना के एक्टिव मरीज कुल मामलों का 0.50 फीसदी भी नहीं रह गए हैं। हालांकि, इसी अवधि में कोरोना के 470 मरीजों की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के 1 लाख 28 हजार 762 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं एक दिन में कोरोना के 11 हजार 242 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 38 लाख 85 हजार 132 तक पहुंच गया है।

कोरोना का दैनिक संक्रमण दर 0.97 फीसदी है, जो बीते 45 दिनों से 2 फीसदी के नीचे बना हुआ है। वहीं टीकाकरण के मामले में भारत ने अब तक कोरोना टीके की 114.46 करोड़ खुराकें दे दी हैं।

Exit mobile version