सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम दामाखेड़ा में माँ और 2 बच्चों की करेंट से मौत

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार. जिले के सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम दामाखेड़ा में छत पर कपड़े सुखाते वक्त करंट की चपेट में आने से मां बच्चे समेत तीन की मौत हो गई. घटना के वक्त घर में कोई बड़े सदस्य नहीं था. बच्चे ही मां को चिपके देख बचाने गए और दोनों बच्चे भी करंट की चपेट में आ गए. घटना की जानकारी तब लगी, जब परिवार के लोग बाहर से काम करके वापस आए. घटना से दामाखेड़ा में शोक फैल गया है.

ग्राम दामाखेड़ा के देवांगन परिवार में बड़ी घटना हुई, जब कपड़े सुखाते वक्त करंट की चपेट में आने से मां बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
पुलिस के बताए अनुसार ग्राम दामाखेड़ा गांव के रहने वाली महिला कमलेश्वरी देवांगन (26 वर्ष) अपने घर में कपड़े सूखा रही थी. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई, जिसे देख उनके दोनों बच्चे उनको बचाने की कोशिस की, उसके बाद दोनों बच्चे भी करंट की चपेट में आ गए.

करेंट लगने से शेष कुमार (14 वर्ष) और कुमारी जया देवांगन (12 वर्ष) की मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. आपको यह भी बता दे कि इन दिनों लगातार पानी गिरने से सभी जगह नमी फैली है और महिला लोहे के तार मे कपड़े सुखा रही थी. इसी दौरान हादसा हुआ.

Exit mobile version