3 साल के जुड़वा बच्चों को बचाने 2 भालुओं से भिड़ गई मां, बेहोश होने पर बची जान

Chhattisgarh Crimes

मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ के महाई इलाके की में अपने जुड़वा बच्चों को बचाने एक महिला भालू से भिड़ गई। तीन साल को दो बच्चों को बचाने मां लगातार भालू से संघर्ष करती रही।

संघर्ष करते बेहोश होने पर महिला की जान बच पाई। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

महिला खेत में बकरी चरा रही थी, इसी दौरान दो भालू खेत में आ गए थे। महिला अपनी जान की परवाह किए बिना जुड़वां बच्चों को बचाने दोनों भालुओं से जूझती रही।

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में खाने और पानी की तलाश में अक्सर जंगली जानवर रिहायशी में इलाकों में आ धमकते हैं।

Exit mobile version