मोटसाइकिल पेड़ से टकराई, पिता-पुत्र समेत 3 की मौत

Chhattisgarh Crimes

बालोद। बालोद जिले में बड़ा हादसा हुआ है. जहां मोटसाइकिल पेड़ से टकरा गई. घटना इतनी भयानक थी कि, 3 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, हादसा बालोद -घोटिया मार्ग में हुआ है. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया है. मृतक डौण्डी थाना के बतलाए जा रहे हैं. सभी को 108 के माध्यम से बालोद ले जाया गया है.

पुलिस मामला दर्ज कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है. घटना में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान अर्जुन सिंह पाटिल, देवेंद्र कुमार पाटिल और कीतर्न कोठारी के रूप में हुई है. मृतकों में 2 लोग पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं.

Exit mobile version