एमआरपी से अधिक मूल्य पर वस्तुएं बेचने वालों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राज्य के सभी दुकानों, व्यावसायिक संस्थानों की तराजू-बाट एवं इलेक्ट्रानिक तौल मशीनों का सत्यापन करने के निर्देश नाप तौल विभाग के अिधकारियों को दिए हैं। कोण्डागांव जिले में व्यवसायियों द्वारा निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत पर सामान बेचने की शिकायत मिलने पर नापतौल विभाग द्वारा 25 से 31 जुलाई तक जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले में वस्तुओं को न्यूनतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से अधिक कीमत पर विक्रय करने वाले व्यवसायियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। विधिक माप विज्ञान विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय के निकटतम ग्राम पलारी में किराना एवं पान दुकानों में जांच की । टीम द्वारा साधारण ग्राहक बन दुकानों में गुड़ाखु एवं पान मसाला की खरीदी की गई। चार दुकानों में किये गए निरीक्षण में दो दुकानों में विक्रय के दौरान अनियमितता पाई गई। इन दुकानों से क्रय की गई वस्तुओं को जब्त कर दुकानदारों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया ।

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram
Exit mobile version