
साइबर सेल की मदद से मिली सफलता
पुलिस को 15 मार्च को शिकायत मिली थी कि एक नाबालिग लड़की 12 मार्च को बिना बताए घर से चली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए।
हिरासत में लेकर भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। 22 मार्च को आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत छाबड़ा और अनुविभागीय अधिकारी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में की गई।