रायपुर। मुंगेली जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय का राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा.
वर्ष 2024 के दौरान निर्वाचन कार्यों का उत्कृष्ट संपादन किये जाने पर मुंगेली जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में स्पेशल अवार्ड ( स्वीप ) प्रदान किया जाएगा.
राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय स्थित स्थल विवेकानंद सभागार में 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से किया जाएगा.