होटल संचालक पर नगर पालिक निगम ने लगाया 25 हजार का जुर्माना

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम ने सफाई का पालन नहीं करने वाले पर 25000 का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना एक होटल संचालक पर लगाया गया, जिसने खाली प्लाट में गंदगी फैलाई थी।

आपको बता दें कि आज सुबह शनिवार को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 के जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय अपने दैनिक अवलोकन पर निकले हुए थे, जब वह पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड में पहुंचे तो उन्होंने पाया किया एक खाली प्लाट में कचरा फैला हुआ था। मौके पर पहुंचे तो खाली प्लाट के बगल में होटल कोर्टयार्ड मैरियट है। उन्होंने जांच पड़ताल की तो पता चला कि विगत दिनों शादी समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें शादी समारोह शामिल लोगों ने वहां पर कचरा फैलाया था। लेकिन होटल प्रबंधक वह कचरा डस्टविन में रखवाना चाहिए था। इसमें होटल संचालक की लापरवाही मिलने पर 25000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। खाली प्लाट पर भारी गन्दगी एवं कचरा फेंके जाने पर लगाया और तत्काल अपने व्यय से खाली प्लाट की सफाई करवाकर फेंका गया सम्पूर्ण कचरा एवं गन्दगी उठाने के निर्देश दिए।

Exit mobile version