रायपुर। राजधानी के आमानाका थाना इलाके में युवक की चाक़ू गोदकर हत्या कर दी गई। मामले में जानकरी देते हुए आमानाका थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मोहबा बाजार डबरापारा इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।
मृतक का नाम कुचकुच तांडी 20 साल का है। प्रथम दृष्टया ये मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। वारदात के बाद से आरोपी रितिक सोना फरार चल रहा है। आरोपी और मृतक दोनो डाबरापारा मोहबा बाजार के रहने वाले है।