घर पर सो रही महिला की हत्या, वारदात को अंजाम देकर खूनी फरार

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। परपा थाना क्षेत्र के ग्राम केशलूर में बीती रात एक व्यक्ति ने एक महिला के घर घुसकर उसकी हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम केशलूर के चर्च पारा निवासी सोनी (45) मंगलवार की रात अपने घर में अपनी बेटी के साथ सो रही थी. तभी अचानक करीब 11 बजे गांव में ही रहने वाला सोन सिंह नामक एक व्यक्ति अचानक महिला के घर आ धमका, जिसके बाद सोन सिंह और सोनी के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद शुरू हो गया. आक्रोश में आकर सोन सिंह ने सोनी के सिर पर टंगीया से हमला कर दिया.

इस हमले के बाद सोनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद आरोपी सोन सिंह फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को पीएम के लिए मेकॉज रवाना कर दिया है.

सूत्रों की माने तो बताया गया कि आरोपी सोन सिंह की बेटी ने मृतिका सोनी के बेटे के साथ भागकर शादी कर ली है और दोनों ही अभी लापता है. शायद इसी बात को लेकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया होगा, लेकिन फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी की पतासाजी में जुट गई है.

Exit mobile version