राजनांदगांव: मोहड़ वार्ड नंबर 49 में अपने दोस्तों के साथ घूमने आए शंकरपुर निवासी 22 वर्षीय राहुल साहू की नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार तकरीबन दोपहर 2 बजे की है। राहुल अपने चार-पांच दोस्तों के साथ होली के दूसरे दिन पिकनिक मनाने के लिए मोहड़ नर्सरी में पहुंचा हुआ था। इस दौरान राहुल अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए पहुंचा। एनीकट के निचले हिस्से में नहाते हुए राहुल गहराई में पहुंच गया और वह डूबने लगा। उनके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी असफल रहे। डूबने से राहुल की मौत हो गई। राहुल के दोस्तों ने बताया कि उसे तैरना नहीं आता था। िसर्फ वही नकारात्मक खबर जो आपको जानना जरूरी है
पार्षद व अन्य ग्रामीणों ने शव को ढूंढा, छाया मातम राहुल नहाते समय लगभग 15 फीट गहरे पानी में डूब गया था, जिसे मोहड़ वार्ड के पार्षद संजय रजक व अन्य ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद एक घंटे में ढूंढ निकाला। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। राहुल दम तोड़ चुका था। नदी से निकलने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवनाथ नदी के मोहड़ एनीकट में यह पहली घटना नहीं है, नहाते वक्त ऐसे हादसे हो चुके हैं। इधर हादसे की खबर के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मातम छाया है।