नायब तहसीलदार और तहसीलदारों ने दी सामूहिक अवकाश में जाने की धमकी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ रायपुर ने कल रायपुर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में संघ ने अपनी लंबी-चौड़ी समस्याओं को बताया है.

संघ ने हड़ताल/सामूहिक अवकाश में भी जाने का फैसला किया है. हालांकि संघ ने 15 दिन का अल्टीमेटम प्रशासन को दिया है. जिसमें ठोस कार्रवाई न होने के बाद सामूहिक हड़ताल/अवकाश में जाने का फैसला लिया है.

बता दें कि चंद दिनों पहले ही एक वकील से विवाद के बाद पूरे प्रदेश के नायब तहसीलदार और तहसीलदार हड़ताल में चले गए थे. जिससे पूरे प्रदेश का काम बाधित हो गया था. कलेक्टर को जो पत्र सौंपा गया है उसमें 17 मई तक तमाम मांगे पूरी न होने पर हड़ताल में जाने की चेतावनी दी गई है.