ननकीराम कंवर ने रमन सरकार पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप, वायरल हुआ ये पत्र

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर का एक पत्र वायरल हुआ है। जिसमें ननकीराम कंवर ने रमन राज में कई विभागों में भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे। कंवर ने यह पत्र तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लिखा था, जो अब वायरल हुआ है।

गृहमंत्री रहते हुए ननकीराम ने अपने ही सरकार पर कई सवाल उठाए थे। पत्र के जरिए तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से कहा था कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रशासनिक आतंकवाद से कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है।

अपने पत्र में ननकीराम कंवर ने रमन सिंह से कई हफ़्तों से नहीं मिलने का भी जिक्र किया था। सरकार बदलने के बाद अब सामने आए वायरल पत्र को लेकर नया सियासी बवाल मचना तय है। देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी इस वायरल पत्र को लेकर क्या प्रतिक्रिया देती है।

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram
Exit mobile version