नेशनल हाईवे पर लगा 10 किलोमीटर जाम

Chhattisgarh Crimes

कटघोरा। जिले में लगातार दो दिन के बारिश से सड़क पूरी तरह उखड़ गई है. बदहाल सड़क के गड्ढे में एक भारी वाहन फंस गया है. कटघोरा बिलासपुर नेशनल हाईवे पर लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गई है.
बिलसपुर-पाली-कटघोरा-कोरबा मार्ग पर यह जाम पिछले कई घंटों से लगा हुआ है. इससे पाली-बिलासपुर मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई है. मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ से वाहनों की लगभग 10 किलोमीटर लंबी कतार लग गई है. वहीं बगदेवा मोड़ के पास फोरलेन निर्माण होने से वाहनों के आवागमन में भी दिक्कत हो रही है.

नेशनल हाईवे की बदहाली को देखते हुए प्रशासन ने बगदेवा के समीप एक डायवर्शन रूट तैयार किया है. लेकिन यह डायवर्शन रोड काफी सकरा है. जहां से जाम लगे होने के कारण वाहन रेंगते हुए पार हो रहे हैं. जाम लगे मार्ग को दुरुस्त करने यातायात पुलिस या प्रशासन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है. इससे दिन में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बता दें कि कटघोरा से पाली होते हुए बिलासपुर तक पहुंचाने वाले नेशनल हाईवे मार्ग की जर्जर हालत किसी से छिपी नहीं है. इस मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीर और भारी वाहनों के लिए समस्या दोगुनी हो जाती है. लोगों ने बताया कि बरसात शुरू होते ही कटघोरा बिलासपुर नेशनल हाईवे पर जाम की समस्या शुरू हो जाती है.