राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अंजोर रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना 

Chhattisgarh Crimes

महासमुन्द। गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज महासमुन्द में राष्ट्रीय सुरक्षा माह के दौरान यातायात नियमों का पालन के लिए जनजागरूकता लाने अंजोर रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह अंजोर रथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का काम करेगी।

गृह मंत्री साहू ने इस अवसर पर दुर्घटनाओं के बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करने और अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की अपील की। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर  डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Exit mobile version