भारी बारिश में भी लोग हजारों की संख्या में जुटे रहे
पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोना के आश्रित ग्राम नयापारा में सर्व आदिवासी समाज द्वारा नवाखाई मिलन समारोह एवं ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर क्षेत्र भर के झाँकर, पटेल,पुजारी गुनिया ,बैगा पहुंँच कर नवा खाई मिलन समारोह एवं ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम का प्रत्यक्षदर्शी होकर हजारों की भीड़ में क्षेत्र वासियों के द्वारा ग्राम्य विकास में भूमिका निभाने वाले प्रमुखों का आदिवासी मूलनिवासी संस्कृति के अनुसार स्वागत सत्कार किया गया जो अविस्मरणीय रहा।
सभी प्रमुखों के द्वारा एक स्वर में आदिवासी मूल निवासियों का झंडा सबसे ऊपर, संस्कृति हमारी पहचान नारों से पूरा गादी माई गुडी गुंजाय मान रहा। इस दौरान भारी बारिश के बीच क्षेत्र भर के लोग उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में शामिल होकर एक दूसरे को आत्मिक भाव से आदर सत्कार करते हुए गले मिलते हुए दिखे।
क्षेत्र के आदिवासी पारंपरिक नर्तक दलों द्वारा पारम्परिक रूप से रेला पाटा नृत्य की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम पहुँचे तथा सभी को नवाखाई की बधाई देते हुए कहा कि नवाखाई पर्व हमारी संस्कृति का हिस्सा है। जितने भी धरती से उत्पन्न हुए साग भाँजी सहित जीवन चक्र को आगे बढ़ाने के लिए आधार स्तंभ है। उसमें अन्न कूट का विशेष महत्व है। जिसके बिना जीवन जीना नामुमकिन है। उसका विशेष पर्व मनाया जाना आदिवासियों की संस्कार में है। जिसको भुलाया नहीं जा सकता
नये अन्न जिसे इष्ट देव को अर्पित करते हुए परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए यहाँ एकत्र हुए हैं।हम सभी को सामाजिक एकता बढ़ाने का संकल्प लेकर कार्य करना होगा। आदिवासियों का झंडा सबसे ऊपर हमें गिला शिकवा को भुलाकर आत्मिक भाव से एक दूसरे का सहयोग करते हुए समाज को आगे बढा़ने का काम करने का संकल्प लेना होगा ऐसा जनपद सभापति घनश्याम मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग देने के लिए सर्व आदिवासी समाज राजा पड़ाव क्षेत्र के समस्त लोगों को गादी गुडी झाँकर एवं कचना ध्रुवा के पुजारी के द्वारा स्वागत अभिनंदन एवं ससम्मान आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,जनपद सभापति घनश्याम मरकाम, पनकिन बाई मरकाम,सुनील मरकाम सरपंच गोना,अजय नेताम सरपंच भूतबेड़ा,सखाराम मरकाम सरपंच कोकड़ी,कलाबाई नेताम सरपंच गरहाडीह, रमुला बाई मरकाम सरपंच शोभा,कृष्ण कुमार नेताम सरपंच अड़गड़ी,रमेश नेताम गादी झांँकर,रोहन नेताम माटी झांँकर,दुर्गेश नेताम मंडल भीमा झांकर,हरचंद नेताम धुर्वा झांकर,प्रताप नेताम,बुधलाल नेताम,भानु राम नेताम,शंकर नेताम,श्रीराम मरकाम,गोकुल नेताम,दशरथ नेताम,मेहतर नेताम,रमेश मरकाम,बीरबल नेताम,हरचंद मंडावी,हीरासिंह मंडावी,नकुल मरकाम,भीखम मरकाम,महादेव मरकाम,चरण सिंह कुंजाम,सम्मत मंडावी,कैलाश नेताम,धन्नू राम मरकाम,सुकलाल नेताम,फलेश नेताम,गणेश नेताम,हेमराज ध्रुव,कुम्हारू ध्रुव,मिथलेश ध्रुव,रामेश्वर ध्रुव,धनसिंह नेगी,हेमप्रकाश मरकाम,सुभाष नेताम, दयाबती नेताम,रामबती मरकाम, मानकी बाई नेताम, मानकुंवर मरकाम, हिरोंदी नेताम,कमीला नेताम,कुमारी नेताम,बिमला बाई नेताम,रामबती सोरी,फगनी बाई मरकाम,गौतम मंडावी,शिवकुमार नेताम,पुरुषोत्तम परदे,महेंद्र मंडावी,रिखम नेताम,रमेश नेताम सहित हजारों की संख्या में क्षेत्र भर के लोग उपस्थित रहे।