बीजापुर में नक्सल मुठभेड़ जारी: ग्रे हाउंड और बस्तर पुलिस अलग अलग जगहों पर माओवादियों से कर रहे मुठभेड़

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। माओवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ बीजापुर सुकमा और तेलंगाना की सरहद पर चलने की ख़बर है। अपुष्ट खबरे हैं कि माओवादियों के एक टुकड़ी को ग्रे हाउंड ने जब कि दूसरी टुकड़ी को डीआरजी ने घेर लिया है। प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार एक मुठभेड़ ग्रे हाउंड और माओवादियों के बीच हो रही है जिसमें मुलगू ( तेलंगाना ) से ग्रे हाउंड की टीम बीजापुर सीमा की ओर बढ़ी थी।

इस मुठभेड़ में तेलंगाना में सक्रिय महादेवपुर एरिया कमेटी के सुधाकर के मारे जाने की ख़बर है। जबकि दूसरी मुठभेड़ डीआरजी और माओवादियों के बीच बीजापुर सुकमा सरहद पर होने की ख़बर है। बस्तर रेंज आईजी पी सुंदरराज ने कहा है “एक्शन इज स्टील ऑन.. कुछ देर इंतज़ार करें ..” रेंज आईजी के संक्षिप्त जवाब से यह स्पष्ट है कि मुठभेड़ जारी है पर वह दो जगह है या एक जगह है… और उसमें क्या हासिल है इसे लेकर अधिकृत जानकारी के लिए इंतज़ार करना होगा।