नक्सलियों ने की गोपनीय सैनिक की बेरहमी से हत्या

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। बीजापुर में नक्सलियों ने की गोपनीय सैनिक आन्दो पोयाम की धारदार हथियार से हत्या कर दी है. नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक की हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया. गंगालूर सड़क पर नया पुलिस लाइन और सीआरपीएफ 85 बटालियन हेडक्वार्टर के करीब शव की बरामदगी हुई है. बीजापुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है. एसपी कमललोचन कश्यप ने मामले की पुष्टि की है.