सरपंच पति समेत दो की बेरहमी से हत्या,मुखबिर के शक में नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम 

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। जिले के कोहका थाना क्षेत्र के ग्राम कन्दाडी में नक्सलियों ने सरपंच पति समेत दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है ​कि मुखबिर के शक में नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने मोरारपानी गांव के सरपंच पति धानसाय गावड़े और उसके ससुर इंदर साई मंडावी की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि बीती रात हथियार बंद नक्सलियों ने जंगल में ले जाकर मुखबिर के आरोप लगाकर हत्या कर दी। आज परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। इधर नक्सलियों घटना के बाद गांव दहशत का माहौल है।

Exit mobile version