नारायणपुर। नारायणपुर जिले में सोमवार को नक्सलियों ने जबरदस्त उत्पात मचाया । अबूझमाड़ इलाके में सड़क निर्माण के काम में लगे दो ट्रैक्टर और एक JCB वाहन को आग के हवाले कर दिया । बताया जा रहा है कि नक्सलियों के माड़ डिवीजन कमेटी ने इस घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों के खतरे की वजह से अब यहां निर्माण कार्य बंद करना पड़ा है। घटना जिले के ओरछा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के अबुझमाड़ के गुदाड़ी में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। रोज की तरह सोमवार को भी यहां निर्माण कार्य में ट्रैक्टर समेत JCB वाहनें लगी हुई थी। इसी बीच जंगल की तरफ से ग्रामीण वेशभूषा में माड़ डिवीजन के दर्जन भर से ज्यादा माओवादियों पहुंच गए जिन्होंने काम रुकवाया। फिर वाहनों के डीजल टैंक को फोड़ कर आग लगा दी। साथ ही निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को भी काम करने से मना कर दिया। खबर है यहां श्रमिकों को दोबारा काम करने पर नक्सलियों ने जानक से मारने की धमकी दी है।
नक्सलियों की है सबसे मजबूत एरिया कमेटी
माड़ डिवीजन नक्सलियों की सबसे मजबूत एरिया कमेटी है। माड़ डिवीजन में कई खूंखार हथियारबंद माओवादी सक्रिय हैं। जो इलाके में आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। हालांकि धीरे-धीरे फोर्स इलाके में अपनी पैठ जमाने की कोशिश कर रही है। मगर सड़क और दूसरे निर्माण कार्यों से नक्सली इसी तरह झुंझलाकर वारदातों को अंजाम देते हैं।