नक्सलियों ने गला रेतकर की युवक की हत्या

Chhattisgarh Crimes

पखांजूर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोयलीबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक का शव बीच सड़क में फेंक दिया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत इस वारदात को अंजाम दिया गया है. नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए युवक को मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है. इसके बाद युवक के शव को कोयलीबेड़ा से मरकनार मार्ग पर बीच सड़क में फेंक दिया गया.

नक्सलियों ने युवक के शव के ऊपर एक पर्चा रखकर पुलिस को गुंडा और जंगलों में नक्सलियो की उपस्थिति को लेकर मुखबिरी करने की बात भी कही है. घटना की जिम्मेदारी रावघाट एरिया कमेटी ने ली है। फिलहाल सुरक्षा के दृष्टि से अभी तक पुलिस मौके पर नही पहुची है, पुलिस जांच के बाद ही घटना की विस्तृत जानकारी समन आ सकेगी।

Exit mobile version