नक्सलियों ने तीन आदिवासी युवाओं की कर दी हत्या

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। बीजापुर से दिल दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आई है. लाल आतंक ने यहां खूनी खेल खेला है. नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में फिर से तीन आदिवासी युवाओं की हत्या कर दी है. इलाके में सनसनी फैल गई है. गंगालूर थाना क्षेत्र के इडिनार में जनअदालत लगाकर हत्या की गई है. नक्सलियों की जनअदालत में मौत के घाट उतारे गए आदिवासी युवाओ में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं.

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार मारे गए युवाओं में एक कमलु पुनेम और महिला मंगी के अलावा एक और युवक शामिल है. बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने कहा कि उन्हें भी जानकारी मिली है, जिसकी तफ्तीश की जा रही है.

Exit mobile version