नक्सलियों ने गरियाबंद के मैनपुर क्षेत्र में पेड़ गिरा कर व बैनर पोस्टर लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिला गरियाबंद के मैनपुर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा रोड पर पेड़ गिरा कर व बैनर पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है। घटना नेशनल हाईवे 130c का है, जहां रायपुर से देवभोग मार्ग पर नक्सलियों द्वारा मैंनपुर से 50 किलोमीटर दूरी धुर्वागुड़ी व बूगेलटप्पा के पास पेड़ गिरा कर बड़े पैमाने पर बैनर पोस्टर लगा दिया गया है और दूसरी घटना उदंती नदी के मोड़ पर बड़े-बड़े पेड़ गिरा कर भारी मात्रा में बैनर पोस्टर लगाया गया है।

वहीं तीसरी जगह राजा पड़ाव के पास नक्सलियों द्वारा पेड़ गिरा कर बैनर पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है। वही नेशनल हाईवे 130 प्रमुख मार्ग रायपुर से देवभोग जाने वाली मार्ग पर की यह बड़ी घटना है। इस तरह देवभोग से रायपुर व रायपुर से देवभोग आ जा रहे गाड़ियों की की लाइन लग गई। इधर रायपुर से जा रहे वाहनों की लंबी कतार बन गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रास्ते को क्लियर किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि घटना रात की है। नक्सलियों ने हाइवे पर पेड़ गिराया था जिसे हटा लिया गया है।

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes