नई दिल्ली. भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही देश में अब कोरोना वायरस सैंपल की जांच की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार भारत में 61,871 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस बढ़कर 74,94,552 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 1033 लोगों की मौत हुई है. साथ ही अब तक देश में में 65,97,210 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. भारत में अब तक कोविड 19 महामारी से 1,14, 031 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च के डाटा के अनुसार 17 अक्टूबर तक भारत में कोरोना वायरस के 9.24 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच की जा चुकी है. सिर्फ शनिवार को ही 9.70 लाख टेस्ट किए गए हैं. बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में शनिवार को 10,259 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 250 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 15,86,321 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 41,965 पर पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 14,238 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके साथ ही अबतक 13,58,606 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस के 1,85,270 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में अबतक 80,69,100 नमूनों की जांच की गई है.