बीते दिन करीब 93 हजार केस आए, PM मोदी कर रहे हाई लेवल मीटिंग

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। यहां शनिवार को 92,994 संक्रमितों की पहचान हुई। इस दौरान 60,059 लोग ठीक हुए और 514 लोगों की जान गई। एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों की बात करें, तो बीते दिन 199 दिन (साढ़े 6 महीने) बाद इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों की पहचान हुई है। इससे पहले 17 सितंबर को 96,787 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। मौत के मामले में लगातार दूसरे दिन 500 से ज्यादा लोगों की जान गई। इससे पहले शुक्रवार को 713 लोगों की मौत हुई थी।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना और वैक्सीनेशन के रिव्यू को लेकर हाई-लेवल मीटिंग कर रहे हैं। इसमें कैबिनेट सेक्रेटरी, प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, हेल्थ सेक्रेटरी और डॉ. वीके पॉल (नीति आयोग के सदस्य) समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

Exit mobile version