रायपुर। मंत्रालय में कर्मचारियों के उपस्थिति को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने शत- प्रतिशत क्षमता के साथ कर्मचारियों को काम पर लौटने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले बढ़ते कोरोना को देखते हुए एक 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ मंत्रालय को संचालित करने के निर्देश दिए गए थे.
सामान्य प्रशासन विभाग ने नई गाइडलाइन जारी कर कर्मचारियों के शत – प्रतिशत क्षमता के साथ उपस्थिति की बात कही है. आदेश में कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नई गाइडलाइन को मंगलवार से लागु करने की बात कही गई है.
अभी टेस्ट रिपोर्ट से परेशान हो रहे थे लोग
हवाई अड्डे पर सभी के लिए 72 घंटे पूर्व की कोरोना जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता की वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी। लोगों का कहना था कि वैक्सीनेशन करा चुके लोगों को इस अनिवार्यता से छूट मिलनी चाहिए। पिछले दिनों सरकार ने यह रियायत दे दी। उसके बाद रायपुर जिला प्रशासन ने वैक्सीन के दोनों डोज का प्रमाणपत्र पेश करने वालों को RT-PCR रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता से मुक्त कर दिया।