ठगी का नया तरीका: बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर 4 लोगों से लिए दस्तावेज और फिर फाइनेंस करा ली 7 गाड़ियां

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में ठगी करने का नया तरीका सामने आया है। इस मामले में आरोपियों ने 4 व्यक्तियों से लाखों का लोन दिलाने के बहाने दस्तावेज लेकर उनके नाम पर 7 गाड़ियां फाइनेंस करा ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रार्थियों को बैंक से किस्त पटाने फोन आने शुरू हुए।

मामला तेलीबांधा थाने का है जहां जोरा निवासी सूरज डहरिया ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसे, श्यामलाल निर्मलकर, योगेश्वरी निर्मलकर व गुलापा साहू को आरोपी न्यू राजेंद्र नगर निवासी पवन जायसवाल व धरमपुरा निवासी आमोद पोद्दार ने एचडीपी व एचडीएफसी बैंक से 1 से 5 लाख रुपए तक का लोन दिलाने की बात कही। इसके लिए आरोपियों ने उन सभी से आधार कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक, खाली चेक बुक और पैन कार्ड ले लिए और जनवरी 2021 तक लोन पास होने की बात कही।

अचानक सितंबर 2020 में सूरज को बैंक से कॉल आता है। बैंक उन्हें फाइनेंस बुलेट और जुपिटर का किस्त पटाने कहते है। सूरज द्वारा आरोपियों से इस संबंध में बात किए जाने पर धीरे धीरे किस्त पटाने कहा जाता है और उसके बाद लोन वास कराने की बात कही जाती है।

सूरज को धोखाधड़ी की आशंका होने पर वह श्याम निर्मलकर से इस विषय में चर्चा करता है तो यह खुलासा होता है कि आरोपियों ने श्याम के नाम से भी 2 बुलेट व 1 हौंडा शाइन, योगेश्वरी के नाम पर 1 बुलेट सहित गुलापा साहू के नाम पर 1 एक्टिवा फाइनेंस करवाई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version