चूना भट्टी इलाके में मिला नवजात का शव

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के चूना भट्टी इलाके में एक नवजात शिशु का शव मिला है। इलाके में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। नवजात लगभग 7 से 8 महीने का बताया जा रहा है। लोगों की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ये पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

गंज थाना प्रभारी विजय कुमार यादव के मुताबिक रमण मंदिर चूनाभट्टी इलाके में नाला किनारे एक नवजात शिशु का शव मिला है। नवजात का लगभग 7 से 8 महीने का लग रहा है। पुलिस टीम को सूचना मिलते ही मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आसपास के इलाके में पूछताछ की जा रही है।