नवपदस्थ एसडीओपी अनुज कुमार गुप्ता ने किया पत्रकारों के साथ सौजन्य मुलाकात

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर । मैनपुर में नवपदस्थ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुज कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को मैनपुर के सभी पत्रकारो के साथ सौजन्य मुलाकात करते हुए मैनपुर के भौगोलिक, सांस्कृतिक पृष्ठ पर चर्चा किया। इस दौरान पत्रकार संघ द्वारा उन्हें गुलदस्ता भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया । पत्रकारो से चर्चा करते हुए एसडीओपी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार गुप्ता ने कहा कि मैनपुर क्षेत्र के लोग काफी अच्छे, सरल स्वभाव के है और हमेशा कानून के दायरे मे रहकर बेहतर कार्य करते है ऐसा सुनने को मिलता है।

मैनपुर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये यहां के लोगो की सहायता जरूरी है तभी अपराधो पर अंकुश लगाया जा सकेगा। एसडीओपी श्री गुप्ता ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि लोागो को पुलिस और कानून पर पूरा भरोसा हो। इस दौरान प्रमुख रूप से श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष रूपेश साहू, पूर्व अध्यक्ष पुलस्त शर्मा, पूरन मेश्राम, रामकृष्ण ध्रुव, इतेश सोनी, मोहन कुशवाहा, बृज लाल सोनवानी, रविशंकर बधेल, राधेश्याम पटेल सहित विभिन्न पत्रकार संघ के पत्रकार साथी उपस्थित रहे।