जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों से लिए भौगोलिक पृष्ठभूमि व अन्य विषयों की जानकारी
धमतरी। प्रशांत ठाकुर राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हैं, जो पूर्व में पुलिस अधीक्षक दुर्ग, बलौदाबाजार, बेमेतरा,जशपुर के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना-चौकी प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया। इसी क्रम में बैठक लेते हुए अच्छी पुलिसिंग को लेकर प्राथमिकताओं के बारे में उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल,उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर.के.मिश्रा, एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह,रक्षित निरीक्षक के. देव राजू,थाना प्रभारी धमतरी ,रुद्री, अर्जुनी,अकलाडोंगरी सायबर,शिकायत प्रभारी, स्टेनो अखिलेश शुक्ला, स्थापना प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, वेतन लिपिक सनत वर्मा एवं जिले के प्रभारी सहित जिला पुलिस कार्यालय के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। जिला धमतरी के नये पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर (भा.पु.से.)के आगमन पर उनको सलामी दी गई।