न्यूज़ एंकर की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार टैंकर ने कुचला

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। एक निजी न्यूज़ वेबसाईट में काम करने वाली न्यूज़ एंकर महिमा शर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार महिमा शर्मा आज शाम अपने ऑफिस से भैया-भाभी के घर जा रहीं थी। इस दौरान शाम साढ़े पांच बजे के बीच छावनी थाना क्षेत्र के हाइवे कैंटीन के पास तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया। हादसे में महिमा की मौके पर ही मौत हो गई।

पत्रकार महिमा शर्मा मध्यप्रदेश के कटनी की रहने वाली थी और रायपुर में रहकर जॉब कर रही थी। आज शाम तबीयत ठीक नहीं होने के चलते अपने भैया भाभी के घर भिलाई जाने के लिए निकली थी। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

Exit mobile version