रायपुर। रिसर्चर तीव कुमार सोनी को महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू ने छत्तीसगढ़ क्राइम्स समाचार पत्र के माध्यम से भरोसा दिया है कि वे रिसर्चर की रिसर्च रिपोर्ट को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक वे जरुर पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे लोकसभा क्षेत्र में जीतने भी प्रतिभावान लोग हैं उनके लिए हर संभव मदद करने के लिए वे तत्पर हैं।
गौरतलब हो कि हमने 5 मई को (खत्म किया जा सकता है कोरोना वायरस को, रिसर्चर व पत्रकार तीव कुमार सोनी का बड़ा दावा) शीर्षक से समाचार प्रकाशित करने के बाद उनकी रिसर्च (शोध) रिपोर्ट पर अब तक कार्यवाही नहीं किये जाने के विषय के संबंध में महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू से टेलीफोन पर छत्तीसगढ़ क्राइम्स ने चर्चा किया तो उन्होंने हमे भरोसा दिलाया है कि वे रिसर्चर श्री सोनी की कोरोना संबंधी रिपोर्ट को प्रधानमंत्री तक लेकर जाएंगे। ज्ञात हो कि हमने 5 मई के प्रकाशित समाचार में बताया था कि रिसर्चर तीव कुमार सोनी ने सूर्य के विद्युत चुम्बकीय बल के द्वारा कोरोना वायरस को नियंत्रित किये जाने की वैज्ञानिक विधि की खोज कर ली है और उनका दावा है कि वे दो माह में कोरोना वायरस को वैज्ञानिक सिद्धांत से नियंत्रित कर सकते हैं।
हमने अपने समाचार में यह भी बताया था कि रिसर्चर ने सूर्य के विद्युत चुम्बकीय बल के अध्ययन से किस तरह से भूकंप आने का आंकलन किया है और उनके बताये तिथि के बीच में तय स्थान पर भूकंप भी आया है।
बहरहाल रिसर्चर तीव कुमार सोनी कोरोना वायरस के चलते असमय काल के गाल में समा रहे व लगातार संक्रमित हो रहे देशवासियों को देखकर काफी व्यथित हैं और वे चाहते हैं कि उनके रिसर्च पर भारत सरकार तत्काल ध्यान दे जिससे करोड़ों लोगों की जान बचाई जा सके। वहीं कोरोना वायरस को नियंत्रित किया जा सके।