मैनपुर। अड़गड़ी खाद्यान्न सोसाइटी में पदस्थ सेल्समैन के द्वारा विगत 8 महीनों से राशन कार्ड धारियों को केंद्रीय मद से दिए जाने वाली अतिरिक्त चावल को नहीं दिए पर वास्तविकता की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर आज ग्राम सभा सदस्यों ने मुख्यालय मैनपुर पहुंच एक ज्ञापन एसडीएम सहित विकासखंड के अधिकारियों को सौंपा है। ग्रामीण व ग्राम सभा सदस्यों ने 4 फरवरी को ग्राम सभा के बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार आज ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर पहुंच खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री, जिलाधीश, जिला खाद्य अधिकारी, एसडीएम मैनपुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर, पुलिस थाना प्रभारी शोभा एवं सर्व पत्रकार साथियों को ज्ञापन की कापी प्रस्तुत की गई है।
ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम सभा सदस्यों व ग्रामीणों ने बताया कि खाद्यान्न सोसाइटी अड़गडी में सेल्समैन द्वारा विगत 8 माह से कोरोना के भीषण महामारी के दौरान मिलने वाली अतिरिक्त कोटे का राशन सामग्री नहीं देकर घोटाला किया गया है जिसका निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही किया जावे, ग्रामीणों का आरोप है कि वहां पर पदस्थ सेल्समैन धनसाय बांम्बोडे द्वारा हितग्राहियों को अतिरिक्त खाद्यान्न नहीं देते हुए खुलेआम बंदरबांट किया गया है। क्षेत्र के वरिष्ठ मुखिया सहित ग्राम पंचायत अड़गड़ी के जिम्मेदारों के द्वारा कई बार समझाइश देने के बाद भी अपनी हरकतों में सुधार नहीं करते हुए अनवरत ऐसा करता रहा जिसका शिकायत पूर्व में अधिकारियों से किया गया था मगर नतीजा शून्य ही रहा ।स्वयं अपनी शिकायत लेकर राशन कार्ड धारियों के द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय अड़गड़ी में पहुंचकर अपनी आपबीती पंचायत प्रतिनिधियों को बताया गया तब जाकर वास्तविकता की जांच पड़ताल के लिए ग्राम सभा का आयोजन रखा गया था जहां पर लगभग ढाई सौ राशन कार्ड धारियों की उपस्थिति में ग्राम सभा अध्यक्ष सुखदेव नेताम की अध्यक्षता में बैठक में जो चर्चा निर्णय हुआ है वह इस प्रकार से है ग्राम सभा सदस्यों द्वारा राशन कार्ड धारियों के राशन कार्ड को जांच करने पर अडगड़ी सेल्समैन द्वारा अतिरिक्त कोटे के खाद्यान्न को अधिकांश राशन कार्ड धारी को नहीं दिया गया ऐसा पाया गया है जहां पर खुलकर चावल का बंदरबाँट किया गया है कई राशन कार्ड में अतिरिक्त चावल नहीं देते हुए भी चढ़ाया गया है जो स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है महीने में मात्र दो-तीन दिन ही दुकान खोलते हुए महीना भर से बंद रखा जाता है। दो-तीन दिन में ही पूरे पंचायत भर के राशन कार्ड धारियों को राशन दिया जाता है लेकिन ऐसा संभव ही नहीं हो पाता लोगों को सुबह बुलाया जाता है लेकिन खुद दोपहर में दुकान खोलने पहुंचता है। ग्राम सभा से चयनित प्रतिनिधि मंडल के द्वारा विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन देने के 7 दिन के भीतर ग्राम अड़गड़ी में ग्राम सभा बैठक बुलाकर के राशन कार्ड धारियों के राशन कार्ड का जांच खुला मंच में किया जावे बंद कमरों में नहीं। विभागीय जांच दल द्वारा 1 दिन पूर्व ग्राम पंचायत अड़गड़ी को सूचनार्थ किया जावे ताकि समस्त राशन कार्ड धारियों को ग्राम सभा में बुलाई जा सके निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। अड़गड़ी सोसाइटी का संचालन ग्राम पंचायत अड़गडी को सौपी जावे। ग्राम सभा फैसले के विपरीत कार्य होने पर सैकड़ों ग्राम सभा सदस्यों के द्वारा निष्पक्ष जांच एवं दोषियो पर कड़ी कार्यवाही के लिए ग्राम सभा अडगड़ी से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर तक सैद्धांतिक पद यात्रा करने के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
शिकायत के बाद तहसीलदार दार के नेतृत्व मे आज जाँच दल प्रारंभिक तौर पर 10 -12 राशन कार्ड धारियों का राशन कार्ड को जांच किया गया जिसमें अतिरिक्त चावल को नहीं दिया जाना पाया गया, पंचनामा तैयार हुआ है तथा आने वाला 9 तारीख के बाद विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर समस्त राशन कार्ड धारियों के साथ में पुनः जांच टीम बैठकर पूर्ण रूप से जांच करेगी। इधर तहसीलदार द्वारा 8 फरवरी को विशाल ग्राम सभा आयोजन करने एवं सभी राशन कार्ड धारियों को बुलाने की बात कही गई क्योकि पुनः जांच टीम जांच के लिए आएगी जिसमें पूर्णता जाँच किया जाएगा।
वहीं दूसरी और राशन कार्ड धारियों ने प्रशासन से मांग किया है कि कल पेंड्रा का देवी मडई है जो आस्था का केंद्र है इस वजह से कल जांच टीम ना आए तो ठीक है हमने ज्ञापन भी दिया है कि 9 तारीख के बाद में जांच टीम आकर मामले की जांच करेगी तो सत्यता और गड़बड़ी उजागर हो पाएगी, 12 पाली राजापडाव क्षेत्र के पेंड्रा मडई का विशेष महत्व है देवी देवता सीरहा गुनिया और पूरे क्षेत्र के लोग जाते हैं। इसलिए 9 फरवरी के बाद मामले की जांच की जावे तो अच्छा होगा।