महिलाएँ कहती है पेयजल के लिए हैंडपंप बेहतर विकल्प था
पूरन मेश्राम/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स
मैनपुर। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम पंचायत अड़गड़ी के आश्रित ग्राम कोसुममुडा़ मे विगत 7 माह पूर्व पानी टंकी तैयार कर पाइप लाइन बिछाते हुए घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए नल कनेक्शन तो दिया गया है। लेकिन इसे हम विडम्बना कहें या दुर्भाग्य जल जीवन मिशन से ग्रामीणों का सपना चकनाचूर होने को है।
नल कनेक्शन के माध्यम से पानी 2 दिन भी नहीं निकला है। नाराज महिलाओं ने कहा कि नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल हमें नहीं चाहिए पुरानी व्यवस्था हैंड पंप से ही पेयजल उपलब्ध हो रहा था वही बेहतर विकल्प है। नल कनेक्शन को ही निकाल कर ले जाने की बात कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि ग्राम कोसुममुडा में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन दिया गया है। लेकिन शुरुआती दौर से ही नल के समीप पाईप राड के फट जाने के कारण पानी टंकी में नहीं पहुँच पा रहा है।
नीचे में पाइप (राड)तरफ से पानी निकल रहा है। पानी टंकी खाली पड़ा हुआ है तो भला कैसे घरों तक पानी पहुंच पाएगा। आज नल जल योजना के माध्यम से लोगों के घरों तक पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को भयंकर परेशानी होने लगी है।
कई बार संबंधित विभाग को मरम्मत के लिए ग्राम पंचायत अड़गडी के उपसरपंच मंगलू राम मरकाम, वार्ड पंच संतोषी बाई नेताम, पुलीस राम नेताम,भारत नेताम, कुंवर सिंह नेताम, चिंताराम नेताम, जयराम मरकाम, लोधीराम मरकाम, घसिया राम नेताम,गैंदलाल नेताम, मंगलूराम सोरी द्वारा बताया गया लेकिन इस ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बोरिंग के पास आकर पाइप के तरफ से निकलने वाले पानी का उपयोग ग्रामीण पीने के लिए कर रहे हैं।
नल जल से संबंधित गड़बड़ियों को सुधार कराने का मांग ग्रामीणों के द्वारा संबंधित विभाग के जिलाधिकारी से किया गया है।