निलंबित सिपाही का शव बिजली तार से लिपटा मिला, खुदकुशी?

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। शराब तस्करी में साथ देने के आरोप में निलंबित मुंगेली के एक पुलिस जवान की लाश बिजली के तार से लिपटी हुई मिली। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आ रही है।

मुंगेली जिले के हथनीकला गांव के रहने वाले आरक्षक राजेन्द्र यादव को अप्रैल माह में निलंबित किया गया था। उसे 16 अप्रैल को अचानकमार के जंगल में युवक कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल सिंह के साथ मध्यप्रदेश से कथित रूप से लाई जा रही अवैध शराब के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद उस पर यह कार्रवाई की गई थी। सिपाही के करीबी लोगों ने बताया कि इसके बाद से वह अवसाद में चल रहा था। वह अपना निलंबन खत्म कराने की कोशिश भी कर रहा था।

कल रात 9 बजे वह मुंगेली के अपने खरीर्पारा निवास से निकला था। रात 10 बजे उसे घर के पास के बिजली खम्भे के पास मृत पाया गया। उसका शरीर खम्भे से लटकी एक तार से लिपटा मिला। घटना की पुलिस जांच चल रही है।

Exit mobile version