12 दिसम्बर को होगा निषाद समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन व सम्मान सहारोह : भीम निषाद

12 दिसम्बर को होगा राज्य स्तरीय निषाद समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ निषाद समाज महानगर रायपुर के तत्वाधान में 12 दिसम्बर 2021 दिन- रविवार को 20वॉ राज्य स्तरीय निषाद समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन पं.दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, साईस कालेज परिसर रायपुर में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम में निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष दानसिंग निषाद, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष मीना निषाद, बद्री पारकर, प्रदेश महासचिव उमाशंकर विनायक, के साथ सभी प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगें। निषाद समाज महानगर रायपुर के अध्यक्ष बसंत निषाद, उपाध्यक्ष परदेशी निषाद, प्रेमू निषाद, सरक्षक गणेश कंेवट, सचिव मुकेश निषाद, कोषाध्यक्ष पुनारद निषाद, संगठन सचिव शोभित निषाद, शिवराम निषाद, अंकेक्षक रवि निषाद के साथ-साथ महानगर निषाद समाज रायपुर के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

छत्तीसगढ़ निषाद समाज जिला गरियाबंद के युवा समाज सेवक भीम निषाद (मालगांव) ने गरियाबंद जिला के विवाह योग्य युवक-युवती को अधिक से अधिक संख्या में परिचय सम्मेलन में भाग लेने हेतु अपील किया है, परिचय सम्मेलन में पंजीयन हेतु समाज की ओर से वेबसाइट www.nishadsamaj.cgsahuvivah.com लिंक में जा कर पंजीयन कर सकते है, एवं भीम निषाद मो. 9399387025 से सम्पर्क कर गरियाबंद जिला के युवक-युवती अपना पंजीयन कर सम्मेलन में भाग ले सकते है।

गरियाबंद निषाद समाज के जिला अध्यक्ष दानसिंग निषाद मो.7697748902, 7974313014, बलराम निषाद मो. 8319084003, सालिकराम निषाद मो. 9009994616, श्यामलाल निषाद मो. 9630907819, साधूराम निषाद मो. 8349686970, शिवलाल निषाद मो. 7828329620, सुखीराम निषाद मो. 9131606906, भुनेश्वर निषाद मो. 8120181761, शिवलाल निषाद देवभोग मो. 782832962, भागीराय निषाद मैनपुर मो. 6266678687 में भी सम्पर्क कर विवाह योग्य युवक-युवती पंजीयन कर सकते है, तथा कार्यक्रम में विधवा, विधुर एवं तलाक सुदा भी सम्मेलन में भाग ले सकते है। गरियाबंद निषाद समाज के जिला व परिक्षेत्र के समाजिक पदाधिकारीयों समाज के गणमान्य जनो को कार्यक्रम में उपस्थित हेतु सादर आमंत्रित किया गया है।

Exit mobile version