भाजपा कुछ भी प्रचार-प्रसार कर ले, झूठ पर हमेशा भारी पड़ता है सच : सचिन पायलट

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। सरगुजा दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने बुधवार को अंबिकापुर राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा कुछ भी प्रचार-प्रसार कर ले, झूठ पर हमेशा सच भारी पड़ता है। हमारी एकजुटता भाजपा पर भारी पड़ रही है, इंडिया गठबंधन को सबसे ज्यादा सीट मिल रही है।

छत्तीसगढ़ में पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद भाजपा नेता 400 पार का नारा लगाना बंद कर दिए हैं, वह समझ गए हैं कि उनकी जमीन खिसक गई है। सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र में भाजपा 10 साल पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में रही, लेकिन उसने हर वर्ग को झूठा आश्वासन और धोखा दिया, धरातल पर कोई भी काम नहीं कर सके। इनके भाषण में भी बौखलाहट साफ-साफ झलकती है। भाजपा मंदिर-मस्जिद की बात करती है, हम मनरेगा और रोजगार की बात करते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा खुद के लिए 15 वर्ष और सेना के जवानों के लिए सिर्फ 4 वर्ष दे रही है, इसे हम समाप्त कर रेगुलर भर्ती करेंगे। हर गरीब परिवार को 1 लाख रूपए देंगे। श्रमिकों को कम से कम 400 रूपए मिले, इसके लिए भी हम योजना बनाएंगे। किसान आज भी दलाल के चक्कर और सही मूल्य के लिए तरस रहा हैं, इनके लिए हम कानून बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कांग्रेस को जनता समर्थन देगी। सचिन पायलट ने आगे कहा कि मैं पहली बार देख रहा हूं कि सत्ता में बैठे लोग विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने इस देश के लिए क्या-क्या किया है, यह लोगों से छिपा नहीं है और आज भाजपा महिलाओं का मंगलसूत्र छिनने की बात कहकर आमजनों को गुमराह कर रही है।

सचिन पायलट से पत्रकारों ने पूछा कि इंडिया गठबंधन कितनी संख्या के साथ बहुमत में आएगी तो उन्होंने कहा कि मैं नंबर पर भविष्यवाणी नहीं करूंगा, लेकिन इंडिया गठबंधन को रिकॉर्ड बहुमत मिलेगा। कांग्रेस के सांसद प्रत्याशियों के अचानक भाजपा में चले जाने के प्रश्न पर पायलट ने कहा कि एक या दो प्रत्याशी के चले जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा के इस्तीफा और दूसरे दल में जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वह कहीं नहीं जा रही हैं।

Exit mobile version