अब बिना दर्द के चल सकेगी गीता, मिला कृत्रिम पैर

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। गरियाबंद जिले की दिव्यांग गीता नागेश को आज कृत्रिम पैर मिल गया. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने गीता को कृत्रिम पैर प्रदान किया. इस दौरान बच्ची के पिता भी मौजूद थे. उन्होंने सरकार को गरीब की इस मदद के लिए धन्यवाद दिया. दरअसल, छुरा विकासखंड के ग्राम छिदौंली निवासी कुमारी गीता नागेश पिता देवी सिंग की दर्द भरी कहानी पिछले दिनों सामने आई थी. गीता के दोनों पैर में पंजा नहीं है. वह गिलास को पंजा बनाकर चलती थी. इस तरह से चलने में उसी दर्द होती थी. लेकिन मजबूरी के चलते वह गिलास लगाकर चलती थी.

Exit mobile version