नई दिल्ली। देश और दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत में सोमवार सुबह तक ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 578 पर पहुंच गई है। वहीं, कल तक दूसरे स्थान पर रही दिल्ली आज महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ते हुए नंबर एक पर पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, टॉप 5 राज्यों पर नजर डालें तो दिल्ली अब ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 142 पहुंच गई है, जबकि 141 मरीजों के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर आ गया है। वहीं केरल में 57, गुजरात में 49 और राजस्थान में 43 मरीज हैं।
देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ओमिक्रॉन के अब तक 578 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि इनमें से 151 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, ओमिक्रोन के सर्वाधिक 142 मामले दिल्ली में सामने आए हैं। रविवार को देश में कुल मरीजों की संख्या 422 थी।