अब राजधानी रायपुर में रात 8 बजे तक खोली जा सकेगी दुकानें

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में अब दुकानें रात 8 बजे तक खोली जा सकेगी। कलेक्टर ने अपने आदेश में संशोधन करते हुए रात आठ बजे तक दुकानों को खोलने की इजाजत दी है। इस दौरान सभी अस्थायी, स्थायी दुकानें, शापिंग मॉल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सुपर मार्केट, बाजार, फल, सब्जी की दुकानें, शराब दुकान, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क, जिम रात 8 बजे तक खुले रहेंगे।

छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो गया है, अब प्रतिदिन मरीज का ओसत 400 से भी कम हो गया है। लिहाजा प्रशासन की तरफ से स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिशें भी जारी है। रायपुर में कोरोना के मद्देनजर की गयी सख्ती में और थोड़ी छूट मिल गयी है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने दुकानों को खोलने की समयावधि बढ़ा दी है।

वहीं नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक जिले में नाइट कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान इमरजेंसी छोड़कर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी।

Chhattisgarh Crimes