अब ट्रेन के जरिए गांजे की तस्करी, पुलिस ने 2 को दबोचा

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और बिलासपुर के रास्ते गांजा तस्करी का मामला कम नहीं हो रहा है। सड़क मार्ग के साथ ही ट्रेनों में भी तस्कर सक्रिय हैं। जीआरपी की टीम ने सोमवार को ट्रेन से उतरते ही दो तस्करों को दबोच लिया। उनके पास से 90 हजार रुपए का 25 किलो गांजा जब्त किया गया है। तस्कर एयरबैग में गांजा लेकर मध्यप्रदेश के रीवा जा रहे थे।

जीआरपी की टीम को सूचना मिली थी कि टिटलागढ़ पैसेंजर में गांजे की तस्करी की जा रही है। इस पर टीम ने मुखबिर लगाकर रखा था। सोमवार को टीम ने ट्रेन के आते ही संदेहियों की जानकारी जुटाई और बताए गए हुलिए और उनके एयरबैग को देखकर पकड़ लिया। बैग की तलाशी लेने पर उनके पास से अलग-अलग पैकेट्स में कपड़ों में छिपाकर रखे 25 किलो गांजा जब्त किया गया है।

जीआरपी प्रभारी हरीश शर्मा ने पूछताछ की, तब पता चला कि जितेंद्र सिंह रीवा के अतरैला थाना के बरौंहा का रहने वाला है। वहीं दूसरा, तस्कर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के करछना थाना के कुलमई का है। दोनों गांजा लेने ओड़िशा गए थे। वहां से गांजा लाकर रीवा और उत्तरप्रदेश लेकर जाने वाले थे। तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

सिरगिट्‌टी पुलिस ने जब्त किया था 41 लाख का गांजा

रायगढ़ और बिलासपुर के रास्ते उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में गांजा तस्करी का अवैध कारोबार नहीं थम रहा है। पिछले दिनों सिरगिट्‌टी पुलिस ने मिनीट्रक में गांजा तस्करी करते एक आरोपी को पकड़ा था। तस्कर पशु आहार की बोरियों के नीचे छिपा कर गांजा तस्करी कर रहे थे। हालांकि, तस्कर जब्त गांजा को बिलासपुर के तखतपुर में खपाने जा रहे थे।

Exit mobile version