अवैध रेत उत्खनन पर अब जिले के अधिकारियों पर होंगी सख्त कार्रवाई , कलेक्टर, SP को ये निर्देश…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए हैं कि किसी भी जिले में अवैध रेत उत्खनन नहीं होना चाहिए । किसी भी जिले से अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिलने पर जिले के सम्बंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने अवैध उत्खनन रोकने कलेक्टर और एसपी को स्वयं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं ।