रायपुर। देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है. इसके विरोध में राजधानी रायपुर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में रायपुर के शास्त्री चौक स्थित पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन किया.साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ NSUI कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज की. और तो और पेट्रोल पंप का नाम बदलकर मोदी वसूली केंद्र रख दिया.
मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि पेट्रोल का दाम 100 रुपए लीटर पहुंच गया है. इस कमरतोड़ महंगाई में मोदी सरकार सुनने को तैयार नहीं है. नरेंद्र मोदी की तानाशाही सरकार पिछले कुछ समय में गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों को महँगाई की आग में झोंक दी है. इसी कमरतोड़ महँगाई के खिलाफ एनएसयूआई आज प्रदर्शन कर रही है.