ओडिशा पुलिस ने जगदलपुर के मोबाइल दुकानों पर मारा छापा, संचालकों को पूछताछ के बाद देर रात छोड़ा

Chhattisgarh Crimes

बस्तर। जगदलपुर में चोरी के मोबाइल बेचने वाले दो नामचीन मोबाइल दुकानों में रविवार देर रात ओडिशा पुलिस ने दबिश दी. शहर के बालाजी वार्ड में स्थित अमन मोबाइल और इंडियन मोबाइल दुकान संचालकों को ओडिशा से चोरी की मोबाइल खरीदकर खरीदी-बिक्री करने के जुर्म में हिरासत में लिया है. हालांकि, देर रात दोनों मोबाइल दुकान संचालकों को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया है.

बताया जा रहा है कि जगदलपुर में पड़ोसी राज्य ओडिशा पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में पहुंची हुई थी, और स्थानीय पुलिस की मदद से अमन मोबाइल और इंडियन मोबाइल में छापामार की कार्यवाही की. दोनों दुकान संचालकों को जगदलपुर सिटी कोतवाली लाया गया. हालांकि, स्थानीय कांग्रेसी युवा नेता के साथ सांठगांठ होने की वजह से दोनों मोबाइल संचालकों को पूछताछ के बाद देर रात छोड़ दिया गया.

कोतवाली के थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि जब भी कोई बाहर की टीम शहर में दबिश देने आती है, तो इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जाती है. ओडिशा से पहुचीं पुलिस की टीम ने अपने आमद की जानकारी दी थी, जिसके बाद शहर के दो मोबाइल दुकानों में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

Exit mobile version