जंगली सुअर के हमले से वृद्धा की मौत, महुआ बीनने गई थी जंगल

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी की तलाश में जंगलों से भटक कर वन्य प्राणी रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे हैं. जशपुर वन मंडल में एक दिन पहले ही पानी की तलाश में भटक रहा वनप्राण कोटरी की कुएं में गिर कर मौत हो गई. वहीं आज बगीचा के मरोल के जंगल में जंगली सुअर के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

दरअसल, इन दिनों बादलखोल अभ्यारण्य, बगीचा और पत्थलगांव के जंगलों में वन्य प्राणियों को जगह-जगह पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वन्य प्राणी रिहायशाी इलाकों की ओर पहुंचने लगे हैं.

इस बीच आज मरोल जंगल के समीप एक वृद्धा अन्य महिलाओं के साथ महुआ बिन रही थी. इस दौरान अचानक जंगली सुअर ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. इससे गंभीर रूप से घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद बगीचा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर लिया है. वहीं बगीचा वन अधिकारी ने मृतक के परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान कर दी है.

Exit mobile version