भारत में ओमिक्रोन से पहली मौत, एक दिन में 412 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 12 सौ के करीब

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। भारत में ओमिक्रोेन से मौत का पहला मामला सामने आ गया है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 52 साल का यह शख्स नाइजीरिया से लौटा था। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 28 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई।

मरीज को पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम के यशवंतराव चव्हाण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को रिपोर्ट मिली थी कि मरीज ओमिक्रेन से संक्रमित है। महाराष्ट्र में गुरुवार को ओमाइक्रोन के 198 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 190 मामले अकेले मुंबई के हैं। कोरोना वायरस का नया रूप अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।

देश में ओमाइक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को कोरोना के नए संस्करण के 412 मामले सामने आए। यह एक दिन में ओमाइक्रोन मामलों की सबसे अधिक संख्या है। इसके साथ ही ओमाइक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,193 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोरोना के 13,154 नए मामले सामने आए. इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 3,48,22,040 हो गई है।

वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई है। 268 और संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 4,80,860 हो गई है। देश में 49 दिन बाद रोजाना 13 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले 11 नवंबर को 24 घंटे में संक्रमण के 13,091 नए मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 5,400 की वृद्धि दर्ज की गई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 144.45 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

Exit mobile version