रायपुर। अब 23 अगस्त की जगह 20 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भाठागांव स्थित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा कलेक्ट्रेट के समीप निर्मित हाईटेक मल्टीलेवल पार्किंग और इंटकवेल के पास खारून नदी से गिरने वाले गंदा पानी को साफ करने छह एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे। इसके साथ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की भी शहर को सौगात मिलेगी।
निगम के अफसरों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती के मौके पर बस टर्मिनल का शुभारंभ होगा। 20 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल कार्यक्रम में नए बस टर्मिनल सहित आधा दर्जन विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण की अंतिम तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। पहले यह लोकार्पण 23 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर होना तय था।
मुख्यमंत्री की मंशा है थी कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर यह सौगात प्रदेशवासियों को मिलनी चाहिए। उनकी मंशा अनुरूप पूर्व के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इस कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिव डहरिया सहित विशिष्ट जन वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे।
वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर 23 अगस्त को शहर में मैकेनाइज्ड स्वीपिंग की शुरुआत करेगी। स्वीपिंग मशीन से शहर के मुख्य मार्ग की चिह्नांकित सड़कों की सफाई-धुलाई कराने मुंबई की एजेंसी को चार साल का ठेका दिया गया है। इससे सड़कों पर उड़ने वाली धूल से लोगों को राहत मिलेगी और शहर भी पहले से ज्यादा स्वच्छ दिखाई देगा। इसका खर्च भी रायपुर नगर निगम को नहीं उठाना पड़ेगा।