नव वर्ष के प्रथम दिन माँ जतमई धाम में लगा दर्शनार्थियों का तांता, पुलिस मित्र टीम ने संभाला व्यवस्था

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। नव वर्ष के अवसर पर गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध मां जतमई धाम में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा । प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर इस धाम में गरियाबंद जिले के अलावा छत्तीसगढ़ के कोने-कोने और अन्य राज्य से दर्शनार्थी पहुंचे हुए थे।

यह धाम प्रकृति के मनोरम दृश्य झरना , जंगल , पहाड़ ,कुदरती खूबसूरती के लिए पूरे देश मे अगल पहचान स्थापित कर चुका है। यही कारण है कि हर बार नया वर्ष के अवसर पर परिवार सहित लोग भारी संख्या में पहुचते है इस वर्ष भी दर्शनार्थी भारी संख्या में पहुंचे हुए थे।

पुलिस जवान व पुलिस मित्र युवाओं के सहयोग से भीड़ नियंत्रण की हुई उत्तम व्यवस्था

नया वर्ष के अवसर पर जतमई माता की पूजा अर्चना कर जीवन की नई शुरुआत के लिए मन्नते मांग कर आशीर्वाद लेने भारी संख्या में यहां बाहर से पहुचे सभी दर्शनार्थियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान रखते हुए गरियाबंद पुलिस पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर के विशेष निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में एस डी ओ पी पुष्पेंद्र नायक के नेतृत्व में मंदिर समिति के सहयोग से स्थानीय 40 युवाओं को जोड़ कर पुलिस मित्र टीम बनाया गया , पुलिस के जवानो के साथ मिल कर पुलिस मित्र युवाओं ने पार्किंग इंतजाम , सुरक्षा व्यवस्था , स्वच्छता , सामाजिक दूरी , सैनिटाइजर का ध्यान रखते हुए दर्शनार्थियों को पूरा सहयोग किया।

भक्तो के लिए मंदिर समिति द्वारा मीठा प्रसाद सैनिटाइजर मास्क की व्यवस्था

कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति द्वारा , मास्क सैनिटाइजर का व्यवस्था रखा गया था साथ ही नया वर्ष की खुशियों का ध्यान रखते हुए समिति द्वारा विशेष रूप से मीठा प्रसाद सेव बूंदी की व्यवस्था की गई थी।

https://chhattisgarhcrimes.in/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Video-2022-01-01-at-20.40.11.mp4

Exit mobile version