नये वर्ष पर मुख्यमंत्री भूपेश ने श्रमवीरों को दी सौगात, भगिनी प्रस्तुति सहायता योजना राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार की

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सवेरे नववर्ष के पहले दिन राजधानी रायपुर के कोतवाली चावड़ी के मेहनतकश मजदूर भाई-बहनों के साथ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नववर्ष का बधाई दी। उन्होंने श्रमवीर भाई-बहनों को मिठाई खिलाकर और कंबल भेंट कर उनके साथ नए वर्ष की खुशियां बांटी। सीएम बघेल ने इस अवसर पर सभी लोगों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं।

Chhattisgarh Crimes

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मजदूरों के साथ मुलाकात की परंपरा के साथ नए वर्ष की बधाई. साथ ही बोलें, यहां चावड़ी में लोगों को भरपेट भोजन मिल रहा है, स्वच्छता कर्मियों की मेहनत से हमें पुरस्कार मिल रहा है, इन्हें बधाई। नये वर्ष में बुजुर्गों और हमारे पुराधा, हमारे महापुरूषों के सपनों को साकार करना ही मेरा नए वर्ष का संकल्प है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नव वर्ष पर श्रमवीरों को सौगात दी।

भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत भगिनी प्रसूति सहायता योजना में सहायता राशि 10,000 रुपए से बढ़ाकर 20,000 रुपए करने की घोषणा की।

Chhattisgarh Crimes